बडवानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में शनिवार सुबह भीषड़ हादसा हो गया। यहां के नेशनल हाईवे पर दो यात्री बसों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बसों में बैठे करीब दस लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें जुलवानिया और सेंधवा के अस्पताल ले जाया गया है। फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

खरगोन में शनिवार सुबह दो यात्री बसों में जोरदार टक्कर हो गई। बसों के आमने-सामने हुए टकराव में दोनों ही बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं दोनों बसों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके साथ ही दोनों ही बसों में बैठी लगभग दस के करीब सवारियां भी घायल हो गईं, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से पास ही के सेंधवा और जुलवानिया के अस्पतालों में भिजवाया गया।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह-सुबह उस समय हुई है, जब खरगोन के नेशनल हाईवे क्रमांक तीन पर बालसमंद चेक पोस्ट पर एक यात्री बस क्रमांक एम पी 10पी 0419 खरगोन से धूलिया की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी यात्री बस क्रमांक एम पी 09 एफए 0046 मुंबई से इंदौर की ओर जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही खरगोन की बालसमंद और ओझर पुलिस चौकी के दल सहित चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है तो वही पुलिस इस पूरे हादसे की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post