सागर। सागर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। बेटा पिता से साइकिल दिलाने की मांग कर रहा था, लेकिन पिता की आर्थिक स्थिति बेटे को साइकिल दिलाने योग्य नहीं थी। बेटे की जिद से परेशान होकर पिता ने गुस्से में अपने 12 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। घटना बंडा थाना क्षेत्र के कांटी गांव की है, बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया, जिसे पुलिस खोजने में जुटी है।

बंडा थाना प्रभारी नसीर अहमद फारुखी के अनुसार सागर जिले में बंडा क्षेत्र के कांटी गांव के निरपत लोधी से उसका 12 वर्षीय बेटा यशवंत साइकिल दिलाने की जिद कर रहा था, जिससे क्रोधित होकर निरपत लोधी ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी मार दी, कुल्हाड़ी के वार से मासूम यशवंत की मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी पिता निरपत लोधी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पिता निरपत लोधी को फिलहाल पुलिस तलाश रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post