इंदौर। इंदौर में धार रोड पर गुरुवार रात एक शादी समारोह से गार्डन से लिफाफे और गिफ्ट से भरा बैग चोरी हो गया। रात में परिवार को बैग नहीं मिला तो वह थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने रजिस्टर में एंट्री कर परिवार को यह कहकर लौटा दिया कि सुबह तफ्तीश करेंगे। इधर गार्डन लौटकर परिवार ने गार्डन मैनेजमेंट से रिकार्डिंग मांगी। नहीं देने पर बहस भी हुई। इसके बाद सभी ने वीडियोग्राफर के फुटेज में एक संदिग्ध नाबालिग लड़का महिलाओं के पीछे खड़ा दिखा दिया। अब उसकी तलाश की जा रही है।
मामला कीमती
गार्डन का है। यहां सब्जी व्यापारी खेमराज के बेटे आयुष की शादी का फंक्शन चल रहा था।
गुरुवार रात करीब साढ़े दस 13 साल का नाबालिग फंक्शन में पहुंचा। वह महिलाओं के पीछे
पहुंचा और यहां रखे लिफाफे और गिफ्ट से भरा बैग लेकर भाग गया। करीब आधे घंटे बाद परिवार
ने बैग ढूंढा तो वहां कोई नहीं मिला।
दो घंटे तक परिजन होते रहे परेशान
थाने पर घटना की सूचना देने के बाद भी दो घंटे तक परिजन परेशान होते रहे। थाने पर काफी देर बैठने के बाद सुनवाई नहीं होने पर गार्डन से भी उन्हें निराश लौटना पड़ा। परिवार के मुताबिक बैग में करीब एक लाख से अधिक के लिफाफे और गिफ्ट रखे हुए थे।
Post a Comment