इंदौर। इंदौर में शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी बालकृष्ण व्यास के घर पर छापा मारा। दिल्ली से आई सीबीआई टीम को बड़े घोटाले का इनपुट मिला है। सीबीआई अधिकारी शुक्रवार अल सुबह ही शहर की पॉश कॉलोनी बसंत विहार में पहुंचे। यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मोबाइल जब्त कर लिए। सभी के बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। वहीं घर के अंदर भी किसी को प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

व्यास बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ थे। सीबीआई कार्रवाई के दौरान उनकी पत्नी घर पर है जबकि एक बेटी मुंबई व एक विदेश में रहती है। मामला एक बड़े घपले का है जिसमें सीबीआई उनके जमीन, जायदाद, मकान, बैंक खाते आदि की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अधिकारी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post