मंदसौर | मंदसौर के गधों ने जमकर खाए गुलाबजामुन। ये बात भले ही आश्चर्यजनक और रोचक है, लेकिन सच भी है। असल में बारिश होने की खुशी में गधों को गुलाबजामुन खिलाए गए। लंबे समय से मंदसौर पानी बरसने का इंतजार कर रहा था। आज जब बारिश हुई तो लोगों ने 2 गधों को पकड़कर बहुत सारे गुलाबजामुन खिलाए।
मध्य प्रदेश के मालवा इलाके में आने वाले मंदसौर जिला
बारिश के मौसम में पानी के लिए तरस रहा है। किसान बीते कई दिनों से बारिश का इंतजार
कर रहे थे। मंदसौर सहित अंचल में अच्छी बारिश हो, इसके लिए तरह तरह टोने टोटके जैसे
जतन किए जा रहे थे। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रविवार को जब बारिश हुई तो लोगों ने
दो गधों को बाकायदा माला पहनाई और उन्हें गुलाबजामुन भी खिलाए।
वार्ड क्रमांक-26 के शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर पशुपतिनाथ मंदिर के सामने दो गधों को पहले माला पहनाई। उसके बाद उन्हें सवा किलो गुलाबजामुनों का सेवन कराया गया। साथ ही इंद्रदेव से प्रार्थना की गई कि मंदसौर की शिवना नदी उफान पर आए और पशुपतिनाथ की प्रतिमा जलमग्न हो जाए। बता दें कि मंदसौर में रविवार दोपहर के बाद से ही बारिश हो रही है। किसानों सहित आम जनता में भी खुशी की लहर है। लोगों को उम्मीद है कि अब बोई हुई फसल को पानी मिल जाएगा और पैदावार अच्छी होगी।
Post a Comment