इंदौर। इंदौर के भंवरकुआ इलाके में सोमवार सुबह एक किराना व्यापारी कमरे में मृत पड़ा मिला। उसे साला और उसका दोस्त एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में भंवरकुआ पुलिस को भी सूचना दी गई है। भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक अजय पाटीदार (28) को उसका साला दीपक और दोस्त बंटी नानक नगर से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। साले दीपक ने बताया कि अजय पाटीदार मानपुर में किराना दुकान चलाते हैं। रविवार को वह इंदौर मिलने आए थे। जीजा ने कहा कि वह सोमवार सुबह घर चले जाएंगे। रात में पार्टी करते हैं।

इसके चलते दीपक ने दोस्त बंटी काे कॉल किया और नानक नगर में पार्टी की। यहां रात में खाना खाकर तीनों सो गए। सुबह साढ़े छह बजे दीपक के पास उसकी बहन का कॉल आया। उसने कहा कि जीजा अजय मोबाइल नहीं उठा रहे। उन्हें उठाकर घर भेज दो। जब दीपक ने अजय को आवाज दी तो वह उठे ही नहीं।

काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब जवाब नहीं दिया तो पास जाकर देखा। यहां अजय बेसुध अवस्था में था। उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक संभवत: हार्ट अटैक के चलते मौत हुई है। मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post