इंदौर। इंदौर में एक मॉल की पार्किंग में खड़ी एक्टिवा गाड़ी से बदमाश लाखों रुपए ले उड़े। गाड़ी विजय नगर थाने के सामने मंगल सिटी मॉल की है। गाड़ी की डिक्की में सवाल चार लाख रुपए रखे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विजयनगर पुलिस
के मुताबिक घटना थाने के सामने मंगलसिटी मॉल में पार्किग की है। संजय रघुवंशी ने बताया
कि वह अपने बेटे रणवीर सिंह के साथ बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे लैपटॉप ठीक कराने
मॉल आए थे। वे लैपटॉप लेकर ठीक कराने देकर लौटे और यहां से सीधे सत्यसांई चौराहा स्थित
एचडीएफसी बैंक पहुंचे। यहां डिक्की खोली तो उसमें रुपए नहीं मिले। जिसके बाद वे तुरंत
थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
इधर थाने पर
एचसीएम ड्यूटी पर बैठे पुलिसकर्मी ने जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही। जिस पर
पीड़ित ने कमिश्नरी ओर डीसीपी से शिकायत की बात की तो तुरंत मामले में ड्यूटी अफसर ने
ऊपर के अफसर को जानकारी देकर केस दर्ज कर लिया।
कैसे मान लें सवा चार लाख रूपये रखे थे
यहां ड्यूटी अफसर और एचसीएम से संजय रघुवंशी रिपोर्ट लिखाने के लिये बहस करते रहे। दोनों ने टीआई रवीद्र गुर्जर के आने के बाद मामले में शिकायत की बात कही। इस दौरान संजय ने कहा कि बड़ा अमाउंट है। जिस पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे कैसे मानं ले इस तरह की घटना हुई है। और डिक्की में सवा चार लाख रुपए रखे थे, इसका प्रमाण क्या है? संजय ने हिसाब का ब्यौरा दिया और कमिश्नर व डीसीपी से मामले की शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक सीसीटीवी में डिक्की तोड़ते हुए आरोपी कैद हुआ है। जिसकी तलाश की जा रही है।
Post a Comment