इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में दो दिन पहले एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच की तो दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पिता के साथ नाबालिग बेटे को पकड़ा। पूछताछ के बाद आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल की है।

यह घटना अन्नपूर्णा थाना इलाके में उषा नगर के किंग्स इलेक्ट्रॉनिक पर हुई। संचालक किशन परियानी ने शिकायत दर्ज कराई कि बदमाश उनके यहां से 17 से ज्यादा मोबाइल और एसेसरीज चुराकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज निकाले। पुलिस को फुटेज में एक नाबालिग लड़का वहां से जाता दिखा।

पुलिस ने मुखबिरों की मदद से छत्री पुरा इलाके में रहने नाबालिग की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसने पिता का नाम भी लिया। पुलिस ने नाबालिग के घर से चोरी के मोबाइल और एसेसरीज जब्त की है। पुलिस शुक्रवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post