मुंबई। महाराष्ट्र के धुले के स्वामिनारायण मंदिर में दो आंतकी घुस आए। उनके हाथों में बंदूकें थीं। एक आतंकी ने एक शख्स के सिर पर बंदूक तान रखी थी। इतने में एक शख्स आगे बढ़ा और आतंकी को थप्पड़ मार दिया।
लेकिन आतंकी
ने कोई एक्शन नहीं लिया। बल्कि जिस व्यक्ति के सिर पर बंदूक तानी गई थी, उसने थप्पड़
मारने वाले शख्स को वहां से जाने को कहा। दूसरे आतंकी ने भी उसे वहां से हटने को कहा।
तब पता चला कि मंदिर में पुलिस की मॉक ड्रिल चल रही थी। जिसे थप्पड़ पड़ा वह असली आतंकी
नहीं था, बल्कि पुलिसवाला था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है।
आतंकी देखकर बेटी रोनी लगी थी, इससे प्रशांत को गुस्सा आया
घटना रविवार को स्वामिनारायण मंदिर में हुई। यहां मंदिर परिसर में एक नकाबपोश आतंकी घुस आया। उसने एक शख्स के सिर पर बंदूक तान दी। इस हरकत से लोग घबरा गए। आंतकी को देखकर प्रशांत कुलकर्णी नाम के शख्स की बेटी रोनी लगी।
बेटी को रोता देखकर प्रशांत को गुस्सा आ गया। वह आगे बढ़ा और सीधे आतंकी को दो थप्पड़ जड़ दिए। इतने में आस-पास खड़े पुलिसवाले आगे आए और हालात को संभाला। उन्होंने प्रशांत को मॉक ड्रिल के बारे में बताया और शांत होने को कहा।
पुलिस वालों ने प्रशांत को बताया कि उसने जिसे आतंकी समझकर थप्पड़ मारा है, वह पुलिस अफसर है। इसके बाद पुलिसवाले प्रशांत कुलकर्णी को दूर ले गए।
लोगों को जागरूक
करना चाहते थे पुलिसवाले
पुलिस अफसरों ने बताया कि इस
एंटी-टेररिज्म ड्रिल का मकसद ऐसे हालात के दौरान लोगों की सजगता को ऑब्जर्व करना था।
पुलिसवाले ये देखना चाहते थे अगर आतंकी हमला होता है तो लोगों को प्रतिक्रिया देने
में कितना समय लगेगा। ये ड्रिल सफल रही। लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस आगे भी
ऐसी ड्रिल आयोजित करेगी।
Post a Comment