इंदौर। नगरीय पुलिस महानगर जोन-4 द्वारा शनिवार अल सुबह फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया गया। इसके तहत चार घंटे में 60 बदमाशों को पकड़ा गया। अभियान में जोन-4 के प्रत्येक थाने से 5-5 पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर करीब 250 पुलिसकर्मियों को मैदान में उतारा गया। पुलिस टीम ने 200 से अधिक चाकूबाजों को सर्च कर इनमें से 60 से हथियार जब्त कर गिरफ्तार किया।

इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों व संदिग्धों की धर पकड़ के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। निर्देशों के तहत अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर, अनुभाग सराफा, अनुभाग अन्नपूर्णा के द्वारा नगरीय जोन-4 के तहत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

बता दें शहर में पिछले छह दिन में हत्या की चार वारदात हो चुकी हैं। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी के मद्दे नजर पुलिस ने अभियान चलाकर बदमाशों की धर पकड़ की। पुलिस टीम द्वारा चाकूबाजी करने वाले 60 बदमाशों को पकड़ा गया,जिसमें 3 बदमाशों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post