इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज इलाके में गुरुवार को गैरेज से ऑटो पार्ट्स पर सामान लेने निकले गैरेज संचालक को चलती बाइक पर अटैक आ गया। वह सड़क पर बाइक सहित गिर गए। उन्हें उपचार के लिये एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मल्हारगंज पुलिस
के मुताबिक घटना अंतिम चौराहे की है। यहां संजय (40) पुत्र शिवनारायण डिडवानिया निवासी
इंद्रा नगर अपनी बाइक से गिर गए। उन्हें राहगिरों ने एंबुलेस से अस्पताल भेजा। यहां
डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिश्तेदारों ने बताया कि संजय
अपने घर के यहां गैरेज चलाते थे। गुरुवार दोपहर वह सामान लेने निकले थे। अंतिम चौराहे
के यहां उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। वह बाइक सहित गिर गए। संजय के परिवार में
उनका एक बेटा ओर बेटी है जो पढ़ाई कर रहे है। वह अपने परिवार के साथ रहते थे।
Post a Comment