जोहान्सबर्ग। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक 5 मंजिला इमारत में आग लगने से अब तक 73 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 43 लोग घायल हैं। इससे मौतों का आंकड़ा और बढ़ने का डर है। भारतीय समय के मुताबिक आग सुबह करीब 5 बजे लगी, जिसकी वजह का पता लगाया जा रहा है।

सुरक्षाकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। सभी लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि आग को काफी हद तक बुझा दिया गया है। आग के असर से इमारत काली पड़ गई है और इससे अभी भी धुआं निकल रहा है।

जानकारी के अनुसार, जिस मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में आग लगी है, इसमें करीब 200 बेघर लोग बिना इजाजत के रह रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post