इंदौर। इंदौर में अगस्त महीने में पहली बार शनिवार को तेज पानी बरसा है। शुक्रवार से ही रिमझिम फुहारें जारी थीं, आज दोपहर करीब 12.30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कई इलाकों में फिर से पानी भरने की सूचना है। BRTS लेन के आसपास भी पानी भर रहा है।
रिंग रोड पर
खजराना चौराहा की सर्विस लेन जलमग्न हो गई है। देवास बायपास वाले एरिया में तेज पानी
बरसा है। इससे कई कार्यक्रम प्रभावित हो गए हैं। दरअसल, मौसम लगातार खुला था, इस कारण
लोगों ने ओपन प्रोग्राम तय किए थे। अब फिर से बारिश ने उनकी प्लानिंग बिगाड़ दी है।
BRTS पर एक
बार फिर जल जमाव की स्थिति
लंबे ब्रेक
के बाद शनिवार सुबह से एक बार फिर बारिश का दौर दोपहर में शुरू हुआ। इससे पहले शुक्रवार
शाम को एक घंटे रिमझिम बारिश हुई थी। शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए
थे। दोपहर में कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश शुरू हो गई। पूर्वी इलाके में तेज बारिश
के चलते BRTS पर एक बार फिर जल जमाव की स्थिति बन गई है। वहीं पश्चिम में भी कई इलाकों
में तेज तो कहीं रिमझि बारिश का दौर जारी है।
कहीं हल्की
तो कहीं रिमझिम
इस बार अगस्त माह आधे से ज्यादा
बीत चुका है लेकिन बारिश लगभग गायब है। 18 दिनों में केवल एक इंच ही बारिश हुई है।
जबकि कुल बारिश का आंकड़ा अभी 24 इंच पर ही है। इस माह मौसम का मिजाज ऐसा रहा कि अधिकांश
समय सुबह से लेकर शाम तक बादल तो छाए, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई। इस बीच कई बार धूप
भी खिली। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी एक-दो दिन बादलों के छाने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश
का अनुमान जताया है।
Post a Comment