उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण माह में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के प्रारंभ 4 जुलाई 2023 से 28 अगस्त 2023 तक 2 करोड़ 3 लाख से अधिक भक्तों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेडकाउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि विगत एक माह में ही उज्जैन शहर में दो करोड़ तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम, सुलभ व शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की गई है। लगभग 30 से 35 मिनट के बीच दर्शन हो रहे हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सरल, सुगम, सुलभ दर्शन हेतु प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाओ से सभी श्रद्धालुओं आसानी से दर्शन हो रहे है। इस बार अधिक मास होने के कारण बाबा महाकाल की कुल 10 सवारियों में से 8वीं सवारी नगर भ्रमण पर निकली, अगली नवम सवारी 4 सितंबर व अंतिम सवारी 11 सितंबर को निकाली जाएगी । इस दौरान अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post