इंदौर। कामेडी रील के लिए नगर निगम के कचरा वाहन का उपयोग दो यूट्यूबर युवक युवती को महंगा पड़ गया। नगर निगम अफसरों ने दोनों की शिकायत विजय नगर थाने में की है। पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर ली है।

इंदौर के दो यूट्यबर युवक युवती के खिलाफ विजय नगर पुलिस थाना में शिकायत पहुंची है। जिसमे नगर निगम अफसरों ने कहा कि रील बनाने वालेे वीर शर्मा और पारुल अहिरवार ने कचरा वाहन के हेल्पर से कहा था कि वे स्वच्छता का सर्वे कर रहे हैं और उन्हें कचरा वाहन का फोटो लेना है, लेकिन बाद में उन्होंने रील बना ली। इसी जानकारी हेल्पर को नहीं थी।

दोनो युवक युवती ने झूठ बोलकर सरकारी वाहन का उपयोग रील बनाने के लिए किया। यह अपराध की श्रेेणी मेें आता है। जब नगर निगम के वाहन वाली रील वायरल हुई तो निगम अफसरों ने इस मामले में आपत्ति ली और मामला पुुलिस को सौंपा।

कचरा वाहन भी बगैर अनुमति चलाया

मामला 15 दिन पुराना है। जोन सात का एक कचरा वाहन स्कीम-54 में खड़ा था। रील बनाने वाला वीर शर्मा और पारुल अहिरवार वहां पहुंचे। उन्होंनेे वाहन के हेल्पर से कहा कि वे एनजीओ से है और कचरा वाहन के फोटो लेना चाहते है। फोटो के बजाए दोनों वीडियो बनाने लगे तो हेल्पर ने उन्हें रोका। दोनों ने कहा कि उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण के वीडियो भी बनाना है।

इसके बाद उन्होंने कचरा वाहन भी चलाया।वीडियो बनाने के बाद दोनों वहां से चले गए। बाद में रील इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग के सवाल उठने लगे तो अफसरों ने थाने में शिकायत की।

Post a Comment

Previous Post Next Post