इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट की वजह से लोगों की जान जाने का सिलसिला बंद ही नहीं हो रहा है। शहरवासी लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं और मेट्रो प्रबंधन के साथ शहरट प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। रविवार देर रात हुए हादसे ने एक किसान की जान ले ली। सुपर कॉरिडोर चौराहे पर मेट्रो के पोल के लिए खोदे गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ।
धार के किसान
भरत सिंह ( 46 ) रविवार रात अपनी बाइक से जा रहे थे। रात के अंधेरे और बारिश की वजह से वे सीधे गहरे गड्ढे में गिर गए।
पोल के लिए खोदा गया यह गड्ढा आठ फीट गहरा था। रातभर उनका शव बारिश में वहीं पड़ा रहा।
प्रबंधन ने भी गड्ढे को आसपास से कवर कर दिया गया था लेकिन सामने से खुला ही रखा था।
रिश्तेदार योगेंद्र सिंह ने बताया कि भरत रविवार शाम पांच बजे गांव से कालानी नगर में
रहने वाले भाई के यहां आ रहे थे। रातभर वे नहीं लौटे। सुबह थाने से फोन आया तब पता
चला कि उनकी मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां मेट्रो के कर्मचारी भी पहुंचे
और दावा करने लगे कि हमने तो वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर रखे हैं।
कैमरे नहीं थे, चौकीदार की ड्यूटी भी बदली
एरोड्रम टीआई कल्पना चौहान ने कहा कि एक्सीडेंट का मामला है। हमने एफएसएल की जांच भी करवाई है। किसान की मौत का वक्त पता कर रहे हैं। आसपास कैमरे नहीं लगे थे। रात में एक बार चौकीदार की ड्यूटी बदलती है। इसलिए सही जानकारी निकाल रहे हैं।
पुलिस जांच करे, हमारी गलती नहीं
मेट्रो प्रोजेक्ट के जीएम अजय कुमार ने कहा कि पुलिस एक्सीडेंट की जांच कर रही है। इस हादसे में हमारी लापरवाही नहीं है। हमारे गार्ड वहां पर तैनात थे और वहां बैरिकेड्स भी लगे थे। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Post a Comment