मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में एक ही परिवार के पांच लोगों के जहर खाने का मामला सामने आया है। घटना सिविल लाइन थाना इलाके के छौंदा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पिता ने अपनी बेटी और उसके तीन बच्चों को सत्तू में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। पांचों लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है। बच्चों का पिता अपनी साली को भगाकर ले गया था, जिसके चलते लड़की के पिता ने अपनी बेटी और उसके तीन बच्चों को जहर खिला दिया। अस्पताल में भर्ती एक बच्ची ने बताया कि हमारे नाना कुंदन बाथम ने मेरी मां, भाई, बहन और मुझे सत्तू में जहर मिलाकर खिलाया और बाद में नाना कुंदन ने भी जहर खा लिया है।

छोटी बेटी को भगा ले गया दामाद

बताया जा रहा है कि कुंदन बाथम की दो बेटियां हैं। कुंदन की बड़ी बेटी का नाम राजाबेटी है। कुंदन ने राजाबेटी और उसके आठ साल, छह साल और ढाई साल की बच्ची को सत्तू में मिलाकर जहर दे दिया और खुद ने भी जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि दामाद छोटी बेटी यानी की अपनी साली को लेकर भाग गया है, जिसके चलते पूरा परिवार सदमे में था, जिसके चलते कुंदन ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने छोटी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post