इंदौर। इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद है और वे लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अलग-अलग स्थानों से बदमाश सोने के जेवर सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए। मामले में शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्र नगर
थाना पुलिस ने फरियादी दिनेश पिता नरेंद्र कुमार पतालिया उम्र 44 साल निवासी 32 वेयर
हाउस रोड सियागंज की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिनेश ने
पुलिस को बताया कि तक्षशिला परिसर स्थित उनके दोस्त योगेंद्र के कमरे का ताला तोड़कर
बदमाश सोफे पर रखे बैग में से सोने का हार, एक कान की लटकन, दो रिंग चुराकर ले गए।
इसी तरह एमआईजी
थाना पुलिस ने फरियादी मनीष गुप्ता उम्र 42 साल निवासी खंडेलवाल अपार्टमेंट की शिकायत
पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनीष ने पुलिस को बताया कि बदमाश थर्ड
फ्लोर स्थित उनके फ्लैट में ताला तोड़कर घुसा और अलमारी में रखे दो लाख रुपए चुरा लिए।
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जा रहे हैं।
वहीं किशनगंज थाने में फरियादी
अब्दुल कादिर उम्र 33 साल निवासी समर्थ पार्क कॉलोनी ग्राम उमरिया ने शिकायत दर्ज कराई
की अज्ञात बदमाश फरियादी के हैंड बैग जिसमें 50 हजार रुपए थे चुरा कर ले गया।
Post a Comment