शहडोल। शहडोल जिले के जयसिहनगर में स्थित सीएम राइज स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ उसके ही शिक्षक ने छेड़छाड़ की। यह मामला सामने आने के बाद लोगों मे आक्रोश है। छात्रा ने मामले की शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। गंभीर अपराध होने से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी शिक्षक को सोमवार शाम को पकड़ तो लिया लेकिन कुछ ही घंटों बाद शिक्षक को थाने से छोड़ भी दिया। अब इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।

स्थानीय रहवासियों का कहना है किपुलिस ने 10वीं की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ पर शिकायत पर आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज किया। उसके बाद उसे सोमवार रात करीब 10 बजे थाने से ही छोड़ दिया। पता चला है कि  जयसिहनगर सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं की छात्रा दो विषयों में पूरक परीक्षा देने मॉडल स्कूल गई थी। वहां सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामलाल पाण्डेय ने परीक्षा देने के बाद छात्रा से उसे दो बजे मिलकर जाने को कहा। ऑफिस बुलाया और वहां उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद डरी-सहमी छात्रा ने  घर आकर अपनी मां को आपबीती बताई। साथ ही बताया कि पूर्व में भी शिक्षक ने छात्राओं के साथ अश्लील  हरकते की है। छात्राओं से वॉट्सएप नम्बर मांगकर रिलेशन बनाने का दबाव बनाया। छात्रा अपनी मां के साथ जयसिहनगर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

जयसिहंनगर पुलिस ने शिक्षक रामलाल पाण्डेय के खिलाफ धारा 354(क)(1)(i)509 एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया और कुछ घंटों बाद शिक्षक को थाने से ही छोड़ दिया गया। इसे लेकर क्षेत्र में लोग विरोध कर रहे हैं। थाना प्राभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि शिक्षक को हिरासत में लिया गया था। बाकी क्या हुआ है, यह जांच का विषय है। इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post