नोएडा। ग्रेटर नोएडा में गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल में आग लग गई है। 3 लोग अंदर फंस गए हैं। घबराए हुए लोग ने मॉल की दीवार पर लगे शीशे तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। एक व्यक्ति बाहर कूद गया। वो घायल हो गया, उसे अस्पताल भेजा गया है।

अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें तीसरी मंजिल से लटके हुए लोग नजर आ रहे हैं। उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

छतों पर पहुंचे लोगों ने डंडों से शीशे तोड़े

मॉल में काम करने वाले लोग छत पर पहुंच गए। डंडों की मदद से दीवार पर लगे शीशों को तोड़ने का प्रयास शुरू हुआ, ताकि यहां से लोगों को बाहर निकाला जा सके। इसके बाद रस्सी लटकाई गई, लेकिन अभी किसी के बचाए जाने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने एरिया को सील किया है। भीड़ को मॉल से दूर किया जा रहा है।

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post