ग्वालियर। ग्वालियर में थाटीपुर क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में एक युवक की लाइसेंसी रायफल से गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू करते हुए मृतक के शव को पीएम हाउस पहुंचाया है। मौके से राइफल बरामद की है। माना जा रहा है राइफल साफ करते समय गोली चलने से युवक की मौत हुई है।

बताया गया है कि भिंड जिले के लहार क्षेत्र के मूल निवासी और पेशे से पत्रकार एवं मैरिज गार्डन संचालक अभिषेक सक्सेना का दर्पण कॉलोनी में मकान है। मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली रहता है और पूरा परिवार सेकेंड फ्लोर पर निवास करता है। अभिषेक अपनी राइफल लेकर ग्राउंड फ्लोर पर आया था और परिवार ऊपर की मंजिल पर था। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और परिवार के लोग दौड़कर नीचे आए तो नीचे अभिषेक लहूलुहान हालत में मिला और गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की लाश के पास पुलिस को लाइसेंसी राइफल और सफाई करने वाला ऑयल एवं अन्य सामान मिला है। इससे प्रतीत हो रहा है कि राइफल साफ करते समय गोली चलने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post