शहडोल। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सिर्फ लोगों का बजट ही नहीं बिगाड़ा बल्कि अब ये लोगों का घर भी बिगाड़ रहा है। मध्यप्रदेश के शहडोल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सब्जी में टमाटर डालने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई। अब पीड़ित पति ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत करते हुए सुलह कराने की मांग की है। वहीं अब पुलिस दंपती के बीच में सुलह कराने में जुटी है।

दरअसल टिफिन सेंटर चलाने वाले संजीव बर्मन ने मंगलवार को खाना बनाते समय सब्जी में टमाटर डाल दिए, जिससे नाराज होकर उनकी पत्नी आरती अपनी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गईं। संजीव ने आरती को मनाने की कोशिश की और फिर कभी टमाटर न डालने की कमस भी खाई, लेकिन नाराज आरती पर संजीव की बातों का कोई असर नहीं पड़ा और वह घर छोड़कर चली गई।

पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद संजीव ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जब पुलिस ने आरती के नंबर पर संपर्क किया तो आरती ने बताया कि वह शहडोल से घर छोड़कर अपनी बहन के घर उमरिया आ गई है। वहीं विवाद की पूरी वजह सामने आने के बाद अब पुलिस दंपती में सुलह कराने की कोशिश में जुटी है। संजीव और आरती की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी, दोनों की एक चार की बच्ची है।

Post a Comment

Previous Post Next Post