इंदौर। अतुल खण्डेलवाल बने लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर वेस्ट के अध्यक्ष और गौरव चौबे सचिव लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर वेस्ट की शपथ विधि संपन्न हुई, नव सत्र हेतु नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल खण्डेलवाल और उनकी कार्यकारिणी को कल रविवार को होटेल रमाडा में गरिमामय तरीक़े से शपथ विधि अधिकारी वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल खण्डेलवाल ने सभी को शपथ दिलाई!

जिसमें लायन अतुल खण्डेलवाल अध्यक्ष, लायन गौरव चौबे सचिव, लायन महेंद्र गुप्ता और मनीष खण्डेलवाल उपाध्यक्ष पद हेतु एवं लायन विपुल जैन,संजीव तलाटी, अजय अग्रवाल,धर्मेन्द्र गेंदर, दीपक कोठारी, संदीप गुप्ता,मनोज जैन आदि ने डायरेक्टर हेतु शपथ ग्रहण की!

उसके पहले निवृत्तमान अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ बताई और सदस्यों का मिट्टी के सुंदर गमलों में पौधे देकर सम्मान किया! सचिव गौरव चौबे ने सचिविय रिपोर्ट प्रस्तुत की!

विशेष अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन योगेंद्र रूनवाल ने नव सत्र के संचालक मंडल को सुभकामनाएं दी और डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्यों को पाने हेतु गुणसूत्र दिए, लायन संजय डिंगडांग और लायन महेंद्र गुप्ता ने संचालन किया!

इस कार्यक्रम के संयोजक थे लायन विपुल जैन,लायन संजीव तलाटी जिन्होंने ख़ूबसूरती से पूरे प्रोग्राम को अंजाम दिया! लायन अजय अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया! प्रोग्राम में लायन राजेंद्र-लायनेड प्रभा जैन, लायन अमित- ममता बंडी, लायन नितिन -अर्चना नीमा,लायन अजय- साधना भण्डारी, लायन मनोज - सीमा जैन विशेष रूप से उपस्तिथ थे! नए सदस्यों ने भी उत्साह के साथ शपथ समारोह के शिरकत की!

 

Post a Comment

Previous Post Next Post