भिण्ड। भिंड जिले के रोन कस्बे में लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर राजस्व निरीक्षक (RI) को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर आरआई अशोक तेनवार फरियादी पूर्व सरपंच राजू राजावत से सीमांकन की नकल देने के एवज में सात की रिश्वत ले रहा था। फरियादी राजू सिंह राजावत ने बताया कि उन्होंने अपने गृह गांव पंडोरा में अप्रैल महीने में खेत का सीमांकन कराया था, जिसके लिए आरोपी आरआई ने आठ हजार की रिश्वत लेकर सीमांकन किया था और तभी से लगातार सीमांकन की नकल देने के लिए परेशान कर रहा था। मंगलवार को जब आरआई से बात हुई तो उसने और सात हजार रुपये की मांग की।

जिस पर फरियादी राजू राजावत ने ग्वालियर लोकायुक्त से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई, जहां से उसे टेप रिकॉर्डर दिया गया, जिसमें आरआई अशोक तेनवार द्वारा सात हजार रुपये लेकर नकल देने की बात रिकॉर्ड हुई, जिस पर बुधवार को डीएसपी लोकायुक्त राघवेंद्र ऋषिस्वर के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम ने रोल कस्बे में तहसील परिसर के आवासी क्वार्टर में रह रहे आरआई अशोक तेनवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post