इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाने में पुलिसकर्मी बन स्टूडेंट को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने इन स्टूडेंट को मोबाइल पर लूडो गेम खेलते हुए पकड़ा। जिसके बाद उसने रुपए की मांग की। इस मामले में एक मीडिया कर्मी ने डीसीपी को शिकायत कर दी। उन्होंने जांच की और आरोपी के खिलाफ दूसरे थाने में केस दर्ज कर दिया।

टीआई संतोष दूधी के मुताबिक अजय पुत्र राकेश कुमार शर्मा निवासी स्कीम नंबर 78 के खिलाफ 170, 195 क, 506 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपनी शिकायत में बताया कि अजय शर्मा पुलिसकर्मी नहीं है। वह विजय नगर थाने में आता-जाता है और थाने आने वाले व्यक्तियों के छोटे-मोटे काम करता है। इसके चलते विजय नगर थाने के स्टाफ से उसकी पहचान हो गई। इसी पहचान का फायदा उठाने के लिए अजय शर्मा ने लड़कों को विजय नगर थाने पर लेकर आया। यहां परिवार के लोगों से संपर्क किया और लड़कों को छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगी। अब मामले में अजय शर्मा की लसूड़िया पुलिस तलाश कर रही है।

डीसीपी से की थी शिकायत

मामला 15 जून 2023 का है। आशीष जादौन ने अपनी शिकायत डीसीपी जोन 2 अभिषेक आनंद से की थी। अपनी शिकायत में आशीष ने बताया कि वह पेशे से पत्रकार है और रात 11 बजे तक कवरेज पर था। इस दौरान उसे परिवार से पता चला कि उसका भतीजा 4 बजे से लापता है। आशीष ने उसकी जानकारी निकाली तो पता चला कि वह विजय नगर थाने में बंद है। थाने पहुंचकर टीआई से जानकारी लेने पर उन्होंने ऑनलाइन सट्‌टे के प्रकरण में थाने में बैठाने की जानकारी दी। इसके बाद रात में पुलिसकर्मी संजय धुर्वे और मुकेश लोधी ने रुपए लेकर उन्हें छोड़ा। इस आवेदन के आधार पर डीसीपी ने जांच करवाकर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

फिर शिकायत को लेकर धमकाया

उक्त मामले में आशीष जादौन को अजय शर्मा ने धमकाया। अजय ने कहा कि वह दोनों पुलिसकर्मियों पर की गई शिकायत वापस ले ली जाए। वहीं बयान भी बदल लिए जाएं। नहीं तो अच्छा नहीं होगा। आशीष को उसका कॅरियर खराब करने की धमकी भी दी गई। इस मामले में फिर से डीसीपी-2 अभिषेक आनंद को शिकायत कर मामले में जांच परदेशीपुरा को दी गई। उक्त जांच सही होने के बाद वरिष्ठ अफसरों को जानकारी मिली। जिसके बाद लसूड़िया में अजय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post