इंदौर। इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले एक कॉलेज प्रोफेसर के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पत्नी जब स्कूल से घर पहुंची तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर यहां से लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर गए। बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई, वहां पहली मंजिल पर मकान निर्माण का काम चल रहा है। पुलिस को चोरी के मामले में काम करने वाले मजदूरों पर ही शंका है।
द्वारकापुरी
पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर का नाम मनीष शिंदे है। वे थाने से कुछ दूरी पर सुदामा नगर
में पत्नी आशा के साथ रहते हैं। वह स्कूल में पढ़ाने जाती हैं। चोरों ने बुधवार को
उनके घर के अंदर हाल की दीवार में छेद कर वारदात को अंजाम दे गए। दोपहर में आशा जब
घर पहुंची तो सामान बिखरा देखा। जिसमें सोने का हार,चेन,चार चूडी,मंगलसूत्र,झुमकी,सोने
के झाले,लटकन, बच्चे के कडे, चूडा और चांदी के जेवर सहित करीब 35 हजार रुपए गायब मिले।
बाद में आशा ने अपने पति को कॉल कर वारदात की जानकारी दी।
पहली मंजिल पर चल रहा है निर्माण कार्य
मनोज के मुताबिक उनके घर की पहली मंजिल पर एक कमरे का निर्माण चल रहा है। पुलिस के मुताबिक जिस तरह से कमरे से दीवार की ईट हटाई गई है। उसमें कोई नाबालिग बच्चा ही अंदर जा सकता है। चोरी के मामले में यहां काम करने वाले मजदूरों पर ही शंका व्यक्त की जा रही है। बुधवार को पुलिसकर्मियों की टीम फिर से प्रोफेसर के घर जांच के लिए पहुंची है।
Post a Comment