भोपाल। बैरागढ़ स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के नजदीक मंगलवार की शाम करीब सात बजे पटरी पार कर रहा अधेड़ व्यक्ति वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव का बुधवार
की सुबह हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद बाडी को
परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जीआरपी बैरागढ़ ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
नारायण यादव
(55) पुत्र फूल सिंह बैरागढ़ स्थित यादव रेस्टोरेंट के पीछे बस्ती में रहते थे। वह मेहनत
मजदूरी करते थे। उनके साले राकेश यादव ने बताया कि एक कंस्ट्रक्शन साइट से काम कर लौट
रहे थे। मंगलवार की शाम को करीब सात बजे बैरागढ़ स्टेशन से घर की ओर जा रहे थे। एक नंबर
प्लेटफार्म के पास उन्होंने पटरी पार करनी चाही, इसी बीच में वंदे भारत ट्रेन की चपेट
में आने से उनकी मौत हो गई।
राकेश ने बताया कि जीजा नारायण
की दो बेटी और एक बेटा राहुल है। तीनों अविवाहित हैं, मेहनत मजदूरी कर जीजा परिवार
का गुजारा चलाते थे। इधर पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया
है। मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment