उज्जैन। उज्जैन शहर के थाना नानाखेड़ा चौराहे स्थित बघेल पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात 11 बजे पेट्रोल डलवाने के दौरान कुछ ऐसा विवाद हुआ कि एक युवक पर चार बदमाशों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है।

नानाखेड़ा के पास स्थित बघेल पेट्रोल पंप पर पंवासा क्षेत्र में रहने वाला लोकेश बाथम मंगलवार रात को 30 रुपये का पेट्रोल डलवाने गया था। इस दौरान पीछे खड़ी बाइक पर सवार बदमाशों ने लोकेश को जल्द गाड़ी हटाने को कहा। इससे दोनों में बहस हो गई। विवाद बहस के बाद मारपीट में बदल गया, इस दौरान विवाद कर रहे युवकों के दो अन्य साथी भी पहुंच गए। इस दौरान एक युवक ने लोकेश पर चाक़ू से हमला कर दिया और चारों युवक फरार हो गए। घायल लोकेश को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। डॉ. अनिल कंडारदीया ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल अवस्था में लोकेश बाथम को लाया गया था। उसके शरीर पर चार जगह चाकू के निशान हैं। कई जगह जगह चोट है। प्राथमिक उपचार देकर इंदौर रेफर कर दिया गया है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post