जबलपुर। काम पर जाने के लिए घर से मोटर साइकिल पर निकले युवक को बरेला मंदिर के सामने एक कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक को गंभीर चोटें आई थी। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।
बरेला पुलिस
से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कलगोडी निवासी नरेश यादव (उम्र 30 साल) काम पर
जाने के लिए शनिवार देर रात घर से निकला था। जैसे ही वह शादरा मंदिर के सामने पहुंचा
तो तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5310 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही
पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से युवक को सिर सहित शरीर के
अन्य हिस्सों में चोट आई थी।
घटना के बाद आरोपी चालक वाहन
लेकर फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घायल को लेकर
उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे
मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में
पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
Post a Comment