सिरोंज। विदिशा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से बच्ची को निकालने का प्रयास कर रही है। डॉक्टर की टीम बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचा रही है। बोरवेल घर के बाहर आंगन में ही है। इसकी गहराई 15 फीट से ज्यादा बताई जा रही है।

घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिरोंज-कुरवाई रोड पर कजरी बरखेड़ा गांव की है। इंदर सिंह की बेटी अस्मिता सुबह 10 बजे घर के आंगन में खेल रही थी, तभी बोरवेल में गिर गई। इंदर सिंह ने बताया कि बच्ची जिंदा है। उससे कुछ बोलो तो अंदर से जवाब भी दे रही है।

एएसपी समीर यादव ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। बच्ची को निकालने की कोशिश जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post