इंदौर। इंदौर में घर में अंडे फेंककर धमकी देने का मामला सामने आया है। भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक घर में किसी ने बहुत सारे अंडे फेंक दिए और शेड हटाने के लिए कहा है। बात नहीं मानने पर गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
भंवरकुआं थाना पुलिस ने फरियादी
नवीन कुमार उम्र 44 साल निवासी मनीष बाग कॉलोनी न्यू अग्रवाल नगर की शिकायत पर अज्ञात
व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। नवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी बालकनी, दीवार
और पोर्च के अंदर मेन गेट पर बहुत सारे अंडे कोई फेंक गया। सुबह वे उठे तो उन्होंने
फूटे अंडे देखे। वहीं पास ही में एक पत्थर में कागज का टुकड़ा भी लिपटा हुआ पड़ा था,
जिसे खोल कर देखा तो उसमें लिखा था कि शेड तोड़ दे नीकू भाई परेशान है, आज अंडा मारा
है कल तुमको गोली मार देंगे। मामले में पुलिस ने धारा 507 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ
केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Post a Comment