उमरिया। उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज के डोभा बीट के आरएफ 381 से सटे गांव के किनारे देविया डोंगरी हार के जंगल में एक व्यक्ति के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
खितौली रेंज
के रक्षा निवासी भगवान दीन अगरिया पिता विषम्भार अगरिया उम्र 42 वर्ष गंभीर रूप से
घायल हो गया है, जिसकी सूचना पर खितौली परिक्षेत्राधिकारी स्वास्तिक जैन और सहायक परिक्षेत्राधिकारी
गजराज सिंह वनरक्षक रक्षां आनंद मराबी, वनरक्षक डोभा कमलेश बैगा एवं अन्य सुरक्षा श्रमिकों
के तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय उमरिया में करा दिया है।
वहीं, भर्ती खितौली सहायक परिक्षेत्राधिकारी द्वारा परिवार को एक हजार रुपये दिए गए।
Post a Comment