शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भीलखेड़ी भूगोर में परिवार की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाली पचोर निवासी एक महिला के माता-पिता, भाई व अन्य लोग हथियारों से लेस होकर गांव पहुंचे और उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुल छह आरोपियों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया है और लड़की के पिता व एक भाई सहित तीन को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के पचोर निवासी शिवानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में काम करती है। यहीं उसकी पहचान शुजालपुर के समीप ग्राम भीलखेड़ी (भूगोर) निवासी सतीश विश्वकर्मा से हुई। लड़की के परिजन उसका विवाह सतीश से करने के लिए सहमत नहीं थे। परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर शिवानी ने सतीश विश्वकर्मा से 13 दिसंबर 2022 को भोपाल के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया और शादी के बाद से दोनों भोपाल ही रह रहे थे। हाल ही में एक माह पहले शिवानी अपने ससुराल ग्राम भीलखेड़ी में आकर रहने लगी थी, पुलिस थाना शुजालपुर मंडी में लड़की ने अपने माता-पिता और परिजनों से खतरा बताते हुए घटना का अंदेशा जताकर आवेदन भी दिया हुआ था।
उसके बावजूद
गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे जब वह अपनी सास कैलाश बाई व जेठानी दुर्गाबाई के साथ घर
पर काम कर रही थी, तभी अचानक लड़की के मायके पक्ष के लोग हथियारों से लैस जीप में सवार
होकर ग्राम भीलखेड़ी शिवानी के ससुराल पहुंचे और लड़की के पिता राधेश्याम विश्वकर्मा,
ताऊ घनश्याम विश्वकर्मा, चाचा लखन विश्वकर्मा, उनके साथी प्रेम विश्वकर्मा, भाई शिवम
और सुमित ने घर में घुसकर शिवानी की सास व जेठानी के साथ मारपीट की। इसके बाद सभी आरोपी
शिवानी पर टूट पड़े। उसे मारपीट कर घायल कर दिया। शिवानी की आंख में गंभीर चोट आई है,
मारपीट करते हुए शिवानी के पिता राधेश्याम, ताऊ घनश्याम, चाचा लखन और उनके साथी प्रेम
ने हाथ पैर पकड़ कर उसे घसीटते हुए जबरन गांव के चौराहे तक ले आए। वह चीखती चिल्लाती
रही, कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और पति के घर रहना चाहती है, लेकिन आरोपियों
ने उसकी एक नहीं सुनी।
भाई शिवम और सुमित ने भी शिवानी
से मारपीट की गांव में अचानक हुआ हंगामा देख सरपंच मंगल सिंह राठौड़ सहित अन्य ग्रामीण
वहां पहुंच और ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी इस दौरान भी महिलाओं
पर लकड़ियां फटकारते रहे। ग्रामीणों की भीड़ लगने व पुलिस के आने के बाद सभी लोग जीप
में सवार होकर शुजालपुर की तरफ भागे, जिन्हे रास्ते में ही लोगों ने पकड़कर जीप में
तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले
कर दिया और अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जीप पुलिस थाने में खड़ी है, तथा उसमें
से एक चाकू भी मिला है।
Post a Comment