छिंदवाड़ा। चांद के कोटलबरी में खुले में पेशाब कर रहे युवक को पड़ोसन ने रोका तो युवक उससे विवाद करने लगा। बचाव में जब महिला का पति आया और युवक को समझाकर वापस भेज दिया तो इस युवक ने घर से कुल्हाड़ी लाकर युवक को मार दिया, गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी में चांद पुलिस ने बताया कि कोटलबरी निवासी 35 वर्षीय महासिंह पिता रामचरण बंदेवार की पत्नी सुबह घर के बाहर निकली थी, तब पड़ोस में रहने वाला 28 वर्षीय मंतोष पिता जंगलसिंह कुमरे घर के बाहर खुले में पेशाब कर रहा था। महासिंह की पत्नी ने उसे टोका तो मंतोष उसे मारने दौड़ गया। तभी महासिंह आया और मंतोष को समझाकर वापस भेज दिया, लेकिन इस बात से गुस्से में आया मंतोष घर गया और कुल्हाड़ी लेकर वापस लौटा और विवाद कर महासिंह को पेट, सीने और पीठ में तीन वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी मंतोष को धारा 307 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post