इंदौर। इंदौर-खंडवा रोड पर करीब 30 किमी दूर भेरूघाट पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात ट्रक-बस की भिड़ंत हो गई। एक की मौत हो गई। हादसे में बस में बैठे 11 यात्रियों सहित 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी का उपचार एमवाय सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है। हादसा ओवरटेकिंग के चलते होना बताया गया है।
सिमरोल पुलिस
के मुताबिक घटना भेरुघाट की है। यहां ओंकारेश्वर की ओर जा रहे दो ट्रॉले ओवरटेक के
दौरान आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्राला चट्टान में जा घुसा जबकि
दूसरा खाई में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ट्राले और बस एक लाइन
में चल रहे थे।
आपसी टक्कर
के बाद बस का ड्राइवर बस पर कंट्रोल करने की कोशिश करने लगा लेकिन संतुलन बिगड़ने की
वजह से बस पीछे से एक ट्राले में जा घुसी। बस के पीछे आ रही एक कार और उसके पीछे आ
रहा एक अन्य भी बस से जा घुसे।
इस हादसे में
परचून से लदे ट्राले के ड्रायवर सांरग वानखेडे की केबिन में दबने से मौके पर ही मौत
हो गई। उसके शव को इंदौर के जिला अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में बस में बैठे करीब
11 यात्री सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 11 लोग निजी टूरिस्ट बस में
सवार थे जो ओंकारेश्वर से लौट रहे थे।
टीआई मौके पर पहुंचे, सुबह चार बजे तक चला रेस्क्यू
हादसे के बाद घाट पर काफी जाम लग गया। टीआई सहित थाने के स्टाफ ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू किया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को एमवाय और अन्य निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा।
हादसे की जानकारी के बाद सिमरोल टीआई मंशाराम बिसेन और अन्य पुलिसकर्मी सुरेश ठाकुर, रफीक खान सहित थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। यहां बस में सवार घायलों को निकालकर इंदौर के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। वहीं ट्राले का केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक अभी खाई में गिरे ट्रक को खाली कराया जा रहा है। उसके ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।
Post a Comment