उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तरप्रदेश वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पदाधिकारियों ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए और श्री महाकालेश्वर मंदिर कि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि उत्तरप्रदेश वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पदाधिकार महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाओं के संबंधमें विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के प्रवास पर आये। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पदाधिकारियों को महाकाल महालोक स्थित कंट्रोल रूम में बैठक कर श्री महाकालेश्वर मंदिर से संबन्धित सभी व्यवस्थाओं भस्मारती दर्शन, शीघ्र दर्शन, सामान्य दर्शन व उज्जैनवासियों के लिए 11 जुलाई से प्रारंभ हुए नए अवंतिका द्वार आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर की अनादिकाल से चली आ रही पूजा-पद्धति, उत्सव, परम्पराओं, प्राचीन परम्पराओं, प्रबन्धन, उपासना पद्धति, परम्परा आदि के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आधुनिक प्रबंधन पद्धति प्रयोग करने हेतु की गई उत्कृष्ट व्यवस्था के विषय में भी जानकारी दी गई। साथ ही मंदिर के विभिन्न प्रकल्पों गौशाला, नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संस्कृत भाषा व वेदों के संवर्धन हेतु संचालित नि:शुल्क श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान आदि के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया। पदाधिकारियों द्वारा महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया गया और मंदिर में प्रचलित निर्माण कार्यों को भी देखा।
Post a Comment