इंदौर। इंदौर के भंवरकुआ इलाके की एक होटल में व्यापारी ने गुरुवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। उसने पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने एक एसआई और एसटीएफ में पदस्थ एक सिपाही सहित आधा दर्जन लोगों के नाम लिखे हैं। व्यापारी ने नोट में लिखा है कि उसे झूठे केस में फंसाने के बाद लाखों रुपए वसूले गए थे। अब धमकाकर उससे पत्नी के जेवर तक मांग रहे थे। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है। मामले में अफसर जांच में जुट गए हैं।

भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात उन्हें सूचना मिली कि आईटी पार्क के पास होटल द ग्रांड में राजीव पुत्र सुधीर प्रसाद शर्मा निवासी रायल बंग्लो ने सुसाइड किया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें पुलिस के एसआई महेश् चौहान और एसटीएफ के सिपाही प्रशांत परिहार सहित कई लोगों के नाम लिखे हैं। नोट में लिखा है कि उस पर झूठा प्रकरण बनाकर दोनों ने जेल भेज दिया। उससे लाखों रुपए लेने के साथ ही जेवर भी रख लिए। जिसके कारण वह कर्ज में दब गया। अभी भी प्रशांत और नरेन्द्र उस से रुपए की मांग कर रहे हैं। उसकी त्नी के जेवर बेचकर रुपए देने की बात कर रहे हैं।

घर से 15 हजार लेकर निकला था, वह भी प्रशांत के साथी ने छीने

राजीव गुरुवार दोपहर ही होटल पहुंचा था। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह घर से 15 हजार रुपए लेकर निकला था। उसे भी प्रशांत के साथी ने रास्ते में छिन लिए थे। जिसके बाद वह होटल में आया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया। लेकिन मामले में किसी को नोट संबंधी जानकारी नही दी है।

मोबाइल के साथ करने लगा प्रॉपर्टी के काम

पुलिस के मुताबिक राजीव की पहले सिलिकॉन सिटी के यहां मोबाइल की शॉप थी। जिसमें कुछ साल पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद वह प्रॉपर्टी के काम के साथ अन्य काम करने लगा। कुछ साल पहले राजीव और उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद दंपती जेल गए थे। राजीव के परिवार में उसकी पत्नी और एक बेटा है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post