भोपाल। तलैया इलाके में देर रात ड्यूटी पर तैनात गार्ड पर एक युवक ने छुरी से हमला कर दिया। गार्ड निर्माणधीन बिल्डिंग की रखवाली करता है। गुरुवार को ड्यूटी के दौरान उसकी आंख लग गई। तभी आरोपी बिल्डिंग में घुस गया और जेब में रखे पैसे निकालने लगा। इस दौरान गार्ड की आंख खुल गई। उसने आरोपी का विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। हमले में गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं। जिसका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

एसआई रमन सिंह ने बताया कि भोपाल का रहने वाला किरथ सिंह (40) पुत्र किशोर सिंह ठाकुर इकबाल मैदान के पास, आमिर भाई के मकान की चौकीदारी करता है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे ड्यूटी के दौरान उसकी आंख लग गई। तभी बिल्डिंग में ऐशबाग का रहने वाला अमन (19) पुत्र आशिफ बिल्डिंग में घुसा और गार्ड की जेब में रखे दो सौ रूपए निकालने की कोशिश करने लगा। इस दौरान गार्ड की आंख खुल गई। उसने विरोध किया तो अमन ने जान लेने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। गार्ड की पीठ व कान के पास गंभीर चोटें आई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।रहवासियों की मदद से गार्ड को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी अमन को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post