जयपुर। जयपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला नर्सिंगकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। महिला मरीज के इलाज के दौरान भड़के परिजनों ने महिला नर्सिंगकर्मी के साथ जमकर मारपीट की। वार्ड से मारते हुए बाहर लाकर जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीटा। जानलेवा हमला करने के बाद गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। हॉस्पिटल में लगे CCTV फुटेज में मारपीट की घटना कैद हो गई। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया
कि सिंगोदिया विहार जयसिंहपुरा खोर निवासी शोभना राव (29) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
उन्होंने जयपुर SMS हॉस्पिटल से नर्सिंग की पढ़ाई की है। स्टडी पूरी करने के बाद से
जयसिंहपुरा खोर स्थित रोहित हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ (सिस्टर) के पद पर कार्यरत
है।
5 जून को दोपहर
करीब 1 बजे एक महिला मरीज आई थी। महिला मरीज के साथ करीब 7-8 लोग मौजूद थे। डॉक्टर
ने महिला मरीज की ECG की लिखा था। वार्ड में मरीज की ECG करने गई। महिला मरीज को उसके
परिजन घेर के खड़े थे। परिजनों को कहा कि महिलाएं यहां रुक जाए, बाकी आदमी बाहर चले
जाए। इस बात को सुनकर महिला मरीज के साथ आए एक व्यक्ति भड़क गया।
गाली-गलौज कर हाथापाई पर उतरा
महिला नर्स शोभना ने बताया कि महिला मरीज के साथ आया परिजन उससे गाली-गलौज करने लगा। कहने लगा तू कौन होती है बाहर भेजने वाली। हम तेरे को निकाल सकते है। ये सुनकर डॉक्टर से ईसीजी कराने की बात कहकर नर्स शोभना जाने लगी। बाहर डॉक्टर को शिकायत करने जाते देखकर मरीज के साथ आए परिजनों ने उसे पकड़ लिया। दोनों हाथ पकड़कर उसके साथ अभद्रता की। विरोध कर महिला नर्सिंगकर्मी ने छुड़ाने के लिए लात भी मारी, लेकिन उसके बाद भी उसे नहीं छोड़ा। महिला मरीज के परिजनों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
Post a Comment