जयपुर। जयपुर में हत्या कर एक महिला का शव फेंकने का मामला सामने आया है। 6 दिन पहले उसकी हत्या करने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया था। सड़ी-गली लाश को कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे थे। जीआरपी थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मृतका की पहचान के साथ वारिसान की तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

SHO (जीआरपी) सम्पत राज ने बताया कि कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में महिला की डेड बॉडी पड़ी मिली है। मंगलवार रात करीब 8:15 बजे सूचना मिली कि महिला की सड़ी-गली लाश को कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे है। जीआरपी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। रेलवे की दीवार के पास झाड़ियों में महिला का शव पड़ा था। करीब 6 दिन पहले मौत होने के कारण शव सड़-गल चुका था। काले पड़े शव में कीड़े लगे हुए थे।

हाथ की कलाई और घुटनों के नीचे पैर की स्क्रीन हटी हुई थी। हत्या कर शव फेंकने के शक पर पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतका की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतका की उम्र करीब 30 साल है। उसने नीले रंग की साड़ी-ब्लाउज पहन रखा है। करीब 6 दिन पहले उसकी हत्या की गई है। शव ठिकाने लगने के लिए हाथ-पैर पकड़कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस की ओर से हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर मृतका के पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post