सीहोर। रुपयों को छह गुना करने का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले तीन ठगों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक महिला ठग को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी। करीब दो माह पुराने इस प्रकरण में 18 अप्रैल 23 को पटेल गार्डन के पीछे अलीपुर आष्टा में रहने वाली आवेदिका ने तीन लोगों के विरूद्ध रुपये छह गुना करने का कह कर पांच लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया था। जिस पर थाना पार्वती में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के प्रकरण में तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिये थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली
कि आरोपी उनके गांव में आए हुए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर कन्नौद रवाना
हुई। इस दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी कन्नौद बस स्टैंड पर कहीं भागने की फिराक में
खड़े थे। पुलिस फोर्स की मदद से दो आरोपी नीमखेड़ा थाना कन्नौद जिला देवास निवासी अनवर
खां पिता मजीद खां और रायपुरा थाना कन्नौद जिला देवास निवासी इमरान पिता अलताफ को दबोच
लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्धा वैधानिक कार्रवाई की है। प्रकरण में
एक महिला आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के प्रयास जारी हैं।
Post a Comment