भोपाल। राजधानी भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान ने मंगलवार रात को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कहा जा रहा है कि वह प्याज के सही दाम नहीं मिलने के कारण तनाव में था, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
नजीराबाद थाने
के उप निरीक्षक सीताराम लौवंशी ने बताया कि जगन्नाथ सिलावट (40) ग्राम कोलूखेड़ी में
रहता था। उसकी गांव में चार एकड़ कृषि भूमि है। वह शराब पीने का आदी था। मंगलवार-बुधवार
की दरमियानी रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार
सुबह साढ़े नौ बजे परिजन ने आवाज दी, लेकिन उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। परिजन
को लगा कि वह शराब के नशे में होंगे और सो रहे होंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे तक जब उनके
कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा। इस दौरान जगन्नाथ का
शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों
ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया
है।
घटनास्थल पर मिला पर्चा
पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एक पर्चा मिला है। पर्चे में जगन्नाथ सिलावट ने बकायेदार और लेनदार का हिसाब लिखा है। पुलिस ने किसान के आर्थिक रूप से परेशान होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया है। हालांकि, परिजनों के बयान अभी दर्ज नहीं हो सके हैं।
तीन साल से
प्याज में नुकसान
जगन्नाथ खेती करने के साथ प्याज
का उत्पादन भी करता था। बताया जा रहा है कि बीते तीन वर्ष से वह हर वर्ष प्याज लगाता
था, लेकिन दाम सही नहीं मिलने से उसे आर्थिक नुकसान हो जाता था। इस वर्ष भी उसने प्याज
लगाया, लेकिन दाम सही नहीं मिलने के कारण ही वह तनाव में था।
Post a Comment