रेप का आरोपी अरबाज खान।

इंदौर। इंदौर के अपोलो टॉवर में काम करने वाली एक 23 साल की युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी ने सेल्स गर्ल से दोस्ती कर अपना नाम छिपाया और फिर परिवार से मिलाने के बहाने अपने घर ले गया। यहां आरोपी ने उससे जबरदस्ती संबंध बनाए। जिसके बाद धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाया।

जब पीड़िता ने जब आरोपी से बात करना बंद कर दी तो आरोपी उसे धमकाकर अपने साथ ले गया और फिर से पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए रेप किया। बाद में पीड़िता ने परेशान होकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है।

TI कमलेश शर्मा के मुताबिक 23 साल की पीड़िता ने बताया कि वह 2019 में अपोलो टॉवर की एक शॉप पर सेल्सगर्ल का काम करती थी। यहां शॉप पर लाला उर्फ अरबाज खान निवासी हरिजन कॉलोनी कपड़े खरीदने पहुंचा। इस दौरान पीड़िता से उसकी जान पहचान हो गई। उसने पीड़िता से मोबाइल नंबर ले लिया।

इसके बाद अरबाज उसे कॉल करने लगा। अरबाज ने उससे कहा कि उसका नाम लाला है और वह हिंदू है। इसके बाद अरबाज ने प्यार का इजहार किया। दोनों इसके बाद मिलने भी लगे। जून 2019 में अरबाज पीड़िता को माता-पिता से मिलाने के बहाने अपने घर ले गया।

रेप किया फिर धमकाया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह अरबाज के घर पहुंची तो घर में कोई नहीं था। वहां अरबाज ने कहा कि थोड़ी ही देर में सभी लोग आते ही होंगे। यहां वह नजदीक आकर आकर बात करने लगा। पीड़िता ने बताया कि यहां अरबाज ने उसके साथ रेप किया।

पीड़िता ने कहा कि जब मैंने मना किया तो उसने मेरे बाल पकड़कर कहा कि मैं तुझसे निकाह करुंगा। इसके लिए तुझे धर्म भी बदलना पड़ेगा। यह सुनकर पीड़िता चौंक गई। उसने पूछा कि तुम तो हिंदू हो। तब अरबाज ने अपना असली परिचय बताते हुए कहा कि उसका असली नाम अरबाज है और वह मुस्लिम है।

पीड़िता ने मुस्लिम धर्म अपनाने से इंकार किया और कहा कि मैं यह बात अपने माता-पिता को बताउंगी। इस पर अरबाज ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद जबरदस्ती मिलने के लिये दबाव बनाने लगा। युवती ने इस कारण अपोलो टॉवर में काम पर जाना बंद कर दिया।

तीन दिन पहले फिर रिक्शा में अपहरण कर ले गया

युवती ने बताया कि चार दिन पहले 2 जून 2023 को वह अपने घर से पैदल चप्पल खरीदने निकली थी। इस दौरान लाला उसे रास्ते में मिला और जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाने लगा। मेरे इंकार करने पर लाला ने युवती का हाथ पकड़ लिया और अपने साथ रिक्शा में बैठाकर ले गया।

यहां घर पर ले जाकर अरबाज ने फिर रेप किया। लाला उसे अपने साथ रखने की बात करने लगा। युवती जैसे-तैसे वहां से निकली और घर पहुंचकर पूरी बात अपने परिवार को बताई। मामले में वरिष्ठ अफसरों को जानकारी देने के बाद युवती के बयान दर्ज किये गए। जिसमें सोमवार को तुकोगंज पुलिस ने अरबाज खान को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post