गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के
अनुसार हादसा गुना जिले से 20 किलोमीटर दूर धरनावदा थाना क्षेत्र के रुठियाई स्थित
बघेल ढाबा के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि उज्जैन में रहने वाला परिवार कानपुर से कार (एमपी 13 सी डी 33 87) से लौट रह था। तभी रुठियाई
के पास बघेल ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार जा घुसी। हादसे में सुभाष
सलूजा और उसके पिता हरीश सलूजा की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके अलावा कार सवार केवल
कृष्ण सलूजा, अमित सलूजा, पवन सलूजा घायल हुए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती
कराया गया है।
Post a Comment