दमोह। दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने और नमाज पढ़ाने के मामले में स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है। स्कूल की मान्यता बहाल कराने को लेकर प्रबंधन हाईकोर्ट पहुंच गया है जहां मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के वकील वीसी के जरिए शामिल हुए। जिस पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता का पक्ष नहीं सुना और एक जुलाई को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर पक्ष रखने के निर्देश दिए। दरअसल यह सुनवाई जस्टिस विवेक अग्रवाल की खंडपीठ में हो रही है।
सुनवाई के दौरान गंगा जमना स्कूल
प्रबंधन की ओर से पैरवी कर अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा। इस बीच उन्होंने कहा कि स्कूल
में लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और शैक्षणिक सुविधाएं होने के बावजूद भी मान्यता निलंबित
की गई, लेकिन कोर्ट ने वीसी के जरिए सुनवाई से इनकार कर दिया और एक जुलाई को संबंधित
को व्यक्तिगत उपस्थित होने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण
आयोग को भी अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया है। सुनवाई के दौरान जिला शिक्षा
अधिकारी एसके नेमा भी उपस्थित थे।
Post a Comment