इंदौर। इंदौर के खजराना में बीजेपी नेता के बेटों पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं मे केस दर्ज कर लिया। 31 मई को हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें बीजेपी नेता के बेटे हाथ में पिस्टल लेकर दुकानदारों को धमका रहे हैं। खजराना पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।
मामला खजराना
मार्केट का है। यहां आसिफ खान की गुडलक नाम से बच्चों की कपड़े की दुकान है। यहां बीजेपी
नेता समद लोधी का बेटा सोनू और समीर पहुंचा था। आसिफ और अन्य दुकानदारों का आरोप है
कि वह दुकान चलाने के लिए हर महीने रुपए की मांग कर रहे थे। व्यापारियों ने रुपए देने
से मना कर दिया तो कुछ दिनों से मार्केट में व्यापारियों पर दबाव बना रहे थे।
पिस्टल और हथियार लेकर आए थे
व्यापारी बताते हैं कि सोनू और समीर पिस्टल और हथियारों से लैस होकर अपने साथियों को लेकर आए थे। यहां डंडे पत्थरों से भी दुकानदारों पर हमला किया गया। मामले में थाने पर व्यापारी पहुंचे तो पहले उन्हें धमकाया गया। बाद में सामान्य मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
Post a Comment