अगले 26 दिन टीम इंडिया की क्रिकेट ब्रेक पर है, यानी 12 जुलाई तक भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज के साथ सीरीज होनी है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय खेल प्रेमी इस दौरान अपना मनोरंजन कैसे करेंगे?

इसी सवाल का जवाब आपको इस स्टोरी में मिलेगा। हम जानेंगे कि क्रिकेट से इतर हमारे खिलाड़ी इस दौरान किन-किन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। हमने नेशनल और इंटरनेशनल कैलेंडर से वे टूर्नामेंट चुने, जिनमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा खेल जगत के कुछ मेजर स्पोर्टिंग इवेंट के बारे में भी जानेंगे।...

पहले वे इवेंट जिनमें भारत हिस्सा लेगा

1. बैडमिंटन : ताइपे के बाद कनाडा ओपन में हिस्सा लेंगे भारतीय शटलर्स

बैडमिंटन में अभी इंडोनेशिया ओपन जारी है। किदांबी श्रीकांत, एसएस प्रणय, सत्विक साईराज और चिराग सेट्‌टी की जोड़ी टॉप-8 में पहुंच गई है। इंडोनेशिया ओपन के बाद भारतीय टीम ताइपे ओपन और कनाडा ओपन में हिस्सा लेगी। ताइपे ओपन 20 - 25 जून और कनाडा ओपन 4 से 9 जुलाई के बीच होगा। इनमें भारत के टॉप प्लेयर्स किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, साइना नेहवाल, सात्विक-चिराग, प्रियांशु राजावत, एच एस प्रणय इत्यादि खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

2. कबड्‌डी : एशियन चैम्पियनशिप में खिताब बचाने उतरेगा भारत

साउथ कोरिया में 27 जून से 30 जून के बीच एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम खिताब बचाने उतरेगी। टीम ने 2017 में ईरान में आयोजित पिछले सीजन के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। भारत इस चैम्पियनशिप की सबसे सफल टीम है। टीम ने 8 चैम्पियनशिप में से 7 टाइटल जीते हैं।

टीम इंडिया: अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन, असलम इनामदार, मोहित गोयत, सुनील कुमार, प्रवेश भैंसवाल, नितिन रावल, नितेश कुमार, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज और पवन सहरावत।

3. स्क्वैश : वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है भारत

चेन्नई में स्क्वैश वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। भारत को इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन का जिम्मा मिला है। टूर्नामेंट में 4 देश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पूल A में इजिप्ट, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और कोलंबिया है, वहीं पूल B में भारत, जापान, साउथ अफ्रीका और हॉन्गकॉन्ग-चीन हिस्सा ले रहे है। समापन 17 जून को होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post