जयपुर। जयपुर में एक युवक ने कैंची से हमला कर अपनी पत्नी को घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में बालकनी से लटकाकर फेंकने की कोशिश की। दहेज मांग को लेकर टॉर्चर से परेशान विवाहिता ने महिला थाना (उत्तर) में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया
कि जालूपुरा निवासी 19 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया
कि सितम्बर 2022 में उसकी शादी आदर्श नगर निवासी युवक से हुई थी। परिवार ने हैसियत
से अधिक दहेज देकर उसे खुशी-खुशी सुसराल भेजा था। शादी के 15-20 दिन बाद ही ससुरालवाले
कम दहेज को लेकर ताने मारने लगे। दहेज मांग को लेकर टॉर्चर कर मारपीट भी की गई। आरोप
है कि 20 मई को वह अपने कमरे में थी। कमरे में आए पति ने क्रेटा गाड़ी और 5 लाख रुपए
की मांग की। बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक कर मारपीट करने लगा। बचकर कमरे से बाहर निकली
तो पति कैंची लेकर जान से मारने पीछे दौड़ा। गले पर कैंची से मारने की कोशिश की।
बचने के प्रयास में कैंची उसके
कंधे में मारकर लहूलुहान कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने आए जेठ के
भी कैंची से चोट लगी। लहूलुहान होने पर पति ने उसे बालकनी से लटका कर जान से मारने
की नीयत से फेंकने की कोशिश की। जैसे-तैसे पति से छुड़ाकर खुद को बचाया। पति ने उसे
घर से बाहर निकाल दिया। लहूलुहान हालत में देखकर एक अनजान व्यक्ति ने इलाज के लिए उसे
SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।
मम्मी-पापा को हॉस्पिटल बुलाकर वह अपने पीहर चली गई। जिसके बाद थाने में दहेज को लेकर
टॉर्चर करने का मामला दर्ज करवाया।
Post a Comment