इंदौर। बजरंग दल पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए सरकार ने एडीजी विपिन माहेश्वरी को भेजा है। माहेश्वरी का इंदौर मेें लंबा वक्त गुजरा है और वे यहां एसएसपी भी रह चुके है। भोपाल से शुक्रवार रात को ही पहुंच गए थे और शनिवार सुुबह उन्होंने जांच शुरू की दी।

थाने से बजरंगदल के पदाधिकारियों को फोन लगाकर बयान देने के लिए बुलाया गया, लेकिन पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें इसके लिए नोटिस भेजे, मौखिक रुप से बुलाने पर वे नहीं आएंगे। इसके बाद अफसरों ने नोटिस भेजना शुरू किए। माहेश्वरी अपनी जांच के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।

नोटिस मिलने के बाद ही देंगे बयान

लाठीचार्ज के कारण अस्पताल में भर्ती बजरंग दल के विभाग मंत्री राजेश बिंजवे ने कहा कि उनके पास थाने से फोन आया था। जांच अधिकारी बयान के लिए बुला रहे है, लेकिन हमनें कहा कि जांच हो रही है तो फिर लिखित में नोटिस भेजे। इसके बाद ही बयान के लिए वे जाएंगे। बजरंग दल पदाधिकारी अब जांच अधिकारी को बताएंगे कि किन परिस्थितियों में पुलिस ने डंडे चलाए और उसमें कौन कौन अधिकारी शामिल है।

यह है मामला

बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ता पलासिया थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे थेे। इस दौरान उन्होंने चक्काजाम कर दिया। वरिष्ठ अफसरों ने चक्काजाम हटाने के लिए कहा, लेकिन मौके पर लाठीचार्ज कर बजरंग दल पदाधिकारियों को खदेड़ दिया गया। इसमें कुछ पदाधिकारियों को चोंट भी आई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। शुक्रवार को डीसीएपी और एक थाना प्रभारी को हटा दिया है। कुछ अन्य पुलिस अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post