उज्जैन। आगर मालवा जिले में शुक्रवार सुबह उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आगर पहुंचकर रिश्वत के एक मामले मे कार्रवाई करते हुए प्रभारी सीएमएचओ को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रभारी सीएमएचओ रिश्वत के रुपये न देने की बात पर संविदाकर्मी को गलत रिपोर्ट बनाकर हटाने के लिए धमका रहे थे। इस पर संविदाकर्मी डॉक्टर की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी सीएमएचओ को दस हजार रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त के सुनील तलेन ने बताया, आगर मालवा प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को शुक्रवार सुबह दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जिला मुख्यालय पर यह कार्रवाई की है। जिला चिकित्सालय आगर में पदस्थ संविदा चिकित्सक डॉ. भगवानदास राजोरिया ने लोकायुक्त उज्जैन को 12 जून 2023 को शिकायत की थी कि प्रभारी सीएमएचओ रमेश चंद्र कुरील उनसे 20 हजार रुपये महीने की डिमांड कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं।

शिकायत पर लोकायुक्त उज्जैन ने शुक्रवार सुबह दशहरा मैदान स्थित शासकीय क्वॉर्टर में प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को ट्रैप किया। यहां फरियादी डॉ. भगवानदास राजोरिया ने प्रभारी सीएमएचओ को जैसे ही दस हजार रुपये दिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post